फतेहगढ़ तहसील में हजारो बीघा उपजाऊ भूमि का सोलर कम्पनी को आवंटन के खिलाफ उपखण्ड मुख्यालय पर विरोध पर्दशन*

*रामदान फतेहगढ जैसलमेर 9610531664
फतेहगढ़ तहसील में हजारो बीघा उपजाऊ भूमि का सोलर कम्पनी को आवंटन के खिलाफ उपखण्ड मुख्यालय पर विरोध पर्दशन*
राज्य सरकार द्वारा 10 मई 2022 को कैबिनेट बैठक में फतेहगढ़ तहसील की हजारो बीघा उपजाऊ भूमि को सोलर कम्पनी को आवंटन करने के निर्णय के खिलाफ फतेहगढ़ क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने सांग सिह भाटी के नेतृत्व में फतेहगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर उपखण्ड कार्यलय के घेराव किया गया

इस मौके पर पूर्व विधायक ड्रा जितेन्द्र सिह जी ने बताया कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सोलर कम्पनियों से करार करके जो हजारों बीघा भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया है वह जमीन मोके पर मीठे जल वाली तथा ओरण एव गोचर के उपयोग में आने वाली जमीन है ऐसी बहुउपयोगी जमीन को सोलर कम्पनियो के आवंटन के विरोध में सम्पूर्ण जेसलमेर जिले की जनता को एकजुट होकर विरोध करना चाहिए
पूर्व विधायक सांग सिह भाटी के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानो ने फतेहगढ़ उलखण्ड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित कर उस करार को निरस्त करने की मांग रखी
पूर्व विधायक भाटी ने सभा को सम्बोधन करते हुए कहा कि सरकार के जन विरोधी रवैये के खिलाफ 25 मई को जिला मुख्यालय पर विशाल विरोध प्रदशन किया जाएगा
इस जन सभा को फतेहगढ़ प्रधान जनक सिह जी,भेलानी पूर्व सरपंच शम्भू दान जी,अडबाला सरपंच मोकम सिह जी,हाथी सिह जी मुलाना द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!