बरठीं बिलासपुर। बरठीं बाजार में अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू हो गई है। अतिक्रमण हटाने के लिए ज़िलाधीश पंकज रॉय के आदेश पर राजस्व विभाग के कानूनगो धर्म सिंह की अगुवाई में टीम ने मोदी चौक से सरगल चौक तक कि लगभग एक किलोमीटर सड़क पर निशानदेही का कार्य शुरू कर दिया गया है।
प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है। राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण करने वालों की निशानदेही की जा रही है। अब जिन लोगों ने यहां सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है उनसे जल्द जमीन को खाली करवाया जाएगा और सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू होगा। अतिक्रमण न हटाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एक माह पहले घंडीर में यह माम्रला पंचायत के एक प्रतिनिधि ने प्रमुखता से उठाया था और लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए एक पत्र भी दिया था जिस पर कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान छेड़ दिया है। निशानदेही कर रहे राजस्व विभाग के धर्म सिंह लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र सिंह, रविंदर सिंह, सहित हल्का पटवारी राजेश नड्डा, विशाल नड्डा व अमीचंद की टीम ने बताया की जिलाधीश महोदय के निर्देशानुसार यह निशानदेही की जा रही है उन्होंने बताया कि गत दिवस बरठी सांझा विकास मंच ने मुख्य चौक पर सड़क को चौड़ा करने वह डिवाइडर को हटाने के लिए चक्का जाम किया था जिस पर प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अपनी जमीन को पूरा करने की कवायद शुरू की है उन्होंने बताया की बरठीं बाजार की लगभग 1 किलोमीटर सड़क अवैध कब्जों के कारण तंग हो गई है जिसमें स्थानीय लोगों ने सड़क के दोनों ओर 15 से 25 फुट सरकार की जगह पर अवैध निर्माण कर रखा है उन्होंने बताया कि वह रिपोर्ट बनाकर जिलाधीश महोदय को भेज कर आगामी आदेश का इंतजार करेंगे।