मंगल ठाकुर
बरठीं बिलासपुर। बरठीं मोदी चौक पर डिवाइडर वह सड़क को लेकर चक्का जाम करने के लिए स्थानीय दुकानदारों पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ग्राम पंचायत बरठी व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में साझा विकास मंच की अगुवाई में घुमारवीं भाखड़ा सड़क पर करीब 3 घंटे तक चक्का जाम किया। जाम मैं छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहनों व यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चक्का जाम व यात्रियों को परेशान करने पर करीब 18 लोगों पर पुलिस ने तलाई थाने में केस दर्ज कर लिया है।
उधर थाना प्रभारी तलाई अमिता ने बताया कि पुलिस ने सड़क को बाधित व यात्रियों को परेशान करने के मामले में स्थानीय पंचायत के उप प्रधान राकेश मेहता व व्यापार मंडल के राजकुमार सहित लगभग 18 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। यह धरना-प्रदर्शन सांझा विकास मंच की ओर से बरठीं के मुख्य चौक पर किया गया था। वहां पर थाना प्रभारी अमिता के नेतृत्व में पुलिस पहले ही मौजूद हो गई थी लेकिन फिर भी मंच के सदस्य चक्का जाम करने में कामयाब हो गए। उन्होंने बताया कि मोदी चौक वरठीं में चक्का जाम करने की वजह से अभियोग संख्या46/22, धारा 341 व 143 मामला पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि यह संख्या 50 से ज्यादा हो सकती है फिलहाल वह मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।