Breaking news
तहसील रिपोर्टर
जिब्राइल अंसारी
मोबाइल नंबर 7999509427
बजरंग दल ने फिर पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक
सिंगोड़ी से बजरंग दल के सदस्यों ने गोवंश से ट्रक का पीछा करते-करते लावा लाबा घोगरी के पास पुलिस की सहायता से पकड़ ट्रक को
जिले मै तस्करों के हौसले बुलन्द छिंदवाड़ा मैं नही रुक रही है गौतस्करी निरंतर हिंदू संगठन के द्वारा गौतस्करी रोकने का प्रयास किया जाता है उसी रह में सिंगोड़ी बजरंग दल के कार्यकर्ता ने ट्रक का पीछा करते हुए जब बनगांव पहुंचे तो ट्रक चालक ने बनगांव मैं मोटरसाइकल को टकर मार के भाग गाय उसका पीछा किया गया जिसको लवाघोगरी थाना मै पकड़ा गया 70 किलोमीटर सिंगोड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा पीछा किया गया जिसमे छिंदवाड़ा जिले की पोलिस का सहयोग रहा जिसमे ट्रक का पीछा किया सिंगोड़ी के प्रखण्ड सह संयोजक आकाश चंद्रवंशी खण्ड सह संयोजक शुभम लोहार, रोहित पटेल, कमलेश साहू, महानगर सह मंत्री गोलू सोनी, विहिप जिला मंत्री नकुल विश्वकर्मा, जिला गौ रक्षा प्रमुख आकाश पवार, मोहखेड़ प्रखंड मंत्री दिनेश पवार, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपुत, विभाग अध्यक्ष हरीश ठाकुर और बजरंग दल एवम अन्य हिंदू संगठन का सहयोग रहा ।
सिंगोड़ी से जिब्राईल अंसारी,9993773362,8085273362,