जनपद आगरा में दो चचेरे भाइयों को आगरा पुलिस ने सलाम किया है दोनों भाइयों ने नदी में आत्महत्या के लिए कूदी छात्रा को बचाने का काम किया है 10 मिनट के अंदर दोनों भाई नदी में कूदी छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाल लाए आपको बता दें कि पूरा मामला थाना एत्माद्दौला के जवाहर पुल का है मंगलवार दोपहर को करीब 1:00 बजे एक छात्रा यहां पहुंची और फाउंड्री पर से यमुना नदी में छलांग लगा दी छात्रा की नदी में कूदने पर जबार पुल पर लोगों की भीड़ जुट गई और लोग शोर मचाने लगे इस दौरान जवाहर पुल के नीचे दो चचेरे भाई नीरज पुत्र छोटू लाल और नितिन पुत्र फूल सिंह निवासी सीता नगर रामबाग नदी किनारे बैठे हुए थे दोनों नदी किनारे गायों को चराने के लिए आए थे जब उन्होंने लोगों को वहां एक साथ देखा तो बिना सोचे समझे दोनों भाइयों ने छलांग लगा दी करीब 10 मिनट बाद दोनों भाई छात्रा को सुरक्षित निकाल कर लाए यही नहीं उन्होंने उसके पेट से पानी निकाल कर करीब 10 मिनट में उसे होश में ले लिया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा भी यहां पहुंचे उन्होंने छात्रा के नदी में कूदने की जानकारी उसके परिजनों को दी बाद में छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया गया थानाध्यक्ष ने इस दौरान दोनों भाइयों को गले लगाया और यही यही नहीं पीठ थपथपाते हुए जान बचाने के लिए शाबाशी दी और जेब से ₹1000 निकाल कर दोनों भाइयों को ₹500 ₹ 500
इनाम के रूप में
रिपोर्ट योगेन्द्र चाहर
थाना मलपुरा आगरा