गढ़वा । तेलंगाना में पोस्टेड सीआरपीएफ जवान की करंट लगने से मौत

गढ़वा से राम मनोज मिश्र की रिपोर्ट

गढ़वा । तेलंगाना में पोस्टेड सीआरपीएफ जवान श्रवन कुमार राम के बिजली करंट लगने से शहीद होने की सूचना हैं। श्रवण धुरकी थाना क्षेत्र के सोनडिहा गांव के रहने वाला हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रवण अपने कैंप में इलेक्ट्रिक कार्य देखरेख करते थे , इसी दौरान किसी तरह बिजली करंट के चपेट में आ गए जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। प्राप्त सूचना के मुताबिक शाम को हैदराबाद से फ्लाइट से पार्थिव शरीर को रांची लाया गया इसके बाद रांची से सड़क मार्ग से उनका शव को घर लाया गया। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद घर में सुबह से ही कोहराम मचा हुआ था बड़ी संख्या में लोग व हाई कोर्ट जज सुधीरलाल , उनके घर पहुंच कर ढांढ़स बंधा रहे थे । आपको बताते चलें कि उनका पार्थिव शरीर आते ही खलबली मच गई व भारत माता की जय ।
श्रवण कुमार अमर रहे ।।
के नारे के साथ उनका पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया व समस्त ग्रामीण जनता के आंखों से आंसू छलक पड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!