रक्सौल।मंगलवार को सुगौली रेलवे स्टेशन पर “प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण” द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन परियोजना एक्सेस टू जस्टिस और एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट रक्सौल* के द्वारा संयुक्त जागरुकता अभियान तथा मानव व्यापार, बाल मजदूरी, बाल यौन शौषण, बाल विवाह, रोक थाम हेतु संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। अभियान में एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल, राजकीय रेल पुलिस सगौली, रेलवे सुरक्षा बल सगौली द्वारा किया गया।
एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल के प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि वर्तमान में मानव तस्करो ने मानव तस्करी करने के तरीकों में बदलाव कर नये नये तरीकों से मानव तस्करी कर रहे हैं अत: इस के प्रति सभी को जागरूक होना ही होगा और समाज के लोगों को बचाना होगा।
जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित, रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल इंस्पैक्टर ऋतु राज के द्वारा यात्रियों से कहा कि बाल मजदूरी, मानव व्यापार, बाल यौन शौषण, एक बहुत बड़ा घृणित अपराध है जिसको रोकने को लेकर आज हम सब आप सभी यात्रियों को अपने बच्चे पर ध्यान देने की तथा ऐसे अपराध से सुरक्षित करने की आवश्यकता है।
वही रेल थाना अध्यक्ष सगौली विवेकानंद प्रसाद द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा प्रत्येक दिन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एनाउंस रूम के माध्यम से बाल मजदूरी, मानव व्यापार, चाइल्ड ट्रैफिकिंग रोक थाम हेतु जागरुकता किया जाता हैं।
रेलवे सुरक्षा बल सगौली के सब इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह द्वारा बताया गया कि सगौली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुरक्षित यात्रा तथा मानव व्यापार,बाल मजदूरी रोक थाम हेतु जागरुकता के साथ –साथ गहन जांच अभियान बार बार चलाया जाता हैं।
प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की परामर्शदाता आरती कुमारी द्वारा यात्रियों के बीच बाल यौन शौषण, तथा बाल मजदूरी, रोक थाम हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है, आप सब अपने अपने बच्चे तथा आस पास के लोगो तक ये जानकारी अपने माध्यम से दे अगर आप के समाज में कहीं भी एसी घटना होते दिख रही है या रेलवे परिसर में स्ट्रीट चिल्ड्रेन दिखे तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पे कॉल के माध्यम से दे सकते हैं क्योंकि कहीं ना कहीं ऐसे बच्चे इस अपराध का शिकार हो रहे हैं ।
मौके पर उपस्थित प्रयास संस्था के विजय कुमार शर्मा, राज गुप्ता एएचटी यू क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल से मुख्य आरक्षी राम कुमार, आरक्षी शिल्पी सिंह, आरक्षी डंडी पावनी, आरक्षी चालक करण सिंह।
जीआरपी से एएसआई लालबाबू शुक्ला नवीन कुमार, डीपीसी अजय कुमार,
आरपीएफ से हवलदार राम दास आदि उपस्थित रहे।
जांच अभियान में दो नाबालिग बच्चों के साथ एक मानव तस्कर को लिया गया सम्पर्क में*
दोनों बच्चो ने काउसलिंग के समय बताया कि हलद्वानी रामपुर, उत्तर प्रदेश में प्लम्बर और बढ़ई का काम करने जा रहा था वहाँ बच्चों को 8 घंटा काम करना था व मजदूरी में आठ हजार रुपए देने के वायदे पर ले जाया जा रहा था।
ले जाने वाला व्यक्ती जिला पश्चिमी चंपारण बिहार का रहने वाला है तथा दोनों नाबालिग बच्चों को मज़दूरी कराने के लिए ले जा रहा था।
दोनों नाबालिग बच्चे पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं।
जांच अभियान में प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण, एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल, आरपीएफ सगौली, रेल पुलिस सगौली के सहयोग से सम्पर्क में लिया गया।
R9भारत रक्सौल से अनुमंडल ब्यूरो राजेश कुमार वर्मा