इस वक्त की बड़ी खबर मधेपुरा से सामने आ रही है
जिला ब्यूरो अमीर आजाद
Cap. : मधेपुरा में अपराधी हुए बेलगाम, सरेआम बरसाई गोलियाँ, जख्मी DMCH रेफर
मधेपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल्हा घाट, वार्ड नंबर 4 में मामूली विवाद में चली गोली से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिल रही जानकारी के अनुसार शाम में सदर प्रखंड के साहुगढ़ निवासी पीयूष नामक युवक से बेल्हा घाट के बिजल मुखिया की मामूली बकझक हुई थी लेकिन उस समय वह देख लेने की धमकी देते हुए वहाँ से चला गया था। वही रात में लगभग 9 बजे के आस पास पीयूष फिर उसके घर के पास आ धमका और बिजल मुखिया के उपर तीन गोलियां चलाई, जिसमें की एक गोली उनके कंठ में लग गयी और वो वहीं गिर पड़े। गोली की आवाज सुनने पड़ जैसे ही घर के लोग वहाँ पहुँचे पीयूष अपनी बाईक से वहाँ से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बिजल मुखिया को सदर अस्पताल, मधेपुरा पहुँचाया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहाँ कंठ में फंसी गोली निकाल कर बेहतर ईलाज के लिए उन्हें DMCH रेफर कर दिया गया है। सरेशाम हुई इस घटना से जहाँ रो रो कर परिजनों को बुरा हाल है, वही स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर कई तरह की और भी बातें सामने आ रही है। बहरहाल इस मामले में परिजनों द्वारा खबर लिखे जाने तक थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है, वहीं सदर थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
बाईट :
1.जख्मी की पुत्री
2. जख्मी का भांजा