पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की जयंती पर भूतपूर्व छात्रों ने दी श्रद्धाजलि
खैरागढ़। साहित्य वाचस्पति के नाम से हिन्दी साहित्य जगत में अविस्मरणीय डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की 128वीं जयंती अवसर पर बख्शी (विक्टोरिया) स्कूल में अध्ययनरत रहे भूतपूर्व छात्रों ने एकत्र होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के अन्यत्र संचालन के लिये आंदोलनरत भूतपूर्व छात्रों ने बख्शी जी की जयंती अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में स्थापित बख्शी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया वहीं परिसर में समीप ही स्थापित बख्शी जी के गुरू व अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं.रविशंकर शुक्ल की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया।
जयंती अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जुटे पूर्व छात्रों ने मौन धारण कर आत्मानंद स्कूल का बख्शी स्कूल में संचालन के निर्णय का बहिष्कार किया व मौन धारण कर 137 वर्ष प्राचीन शिक्षण संस्था को बचाने का संकल्प भी पारित किया। इस अवसर पर भूतपूर्व छात्र के रूप में बृजेश श्रीवास्तव, जफर उल् लाह खान, राजू यदु,अनुराग शांति तुरे, मंजीत सिंह, शेष यादव, दिलीप श्रीवास्तव, विनोद वर्मा, विमल बोरकर, हर्षवर्धन रामटेके, साकेत श्रीवास्तव, सूरज देवांगन, राजकुमार बोरकर, रमेश यदु, चंदन गोस्वामी, महेश बंजारे, संजय वालेचा, जितेन्द्र यादव सहित नागरिकगण उपस्थित थे।