लखनऊ
राजधानी में एक बार फिर दिखा आग का कहर।
थाना बाजार खाला क्षेत्र में लगी भीषण आग।
थाना बाजार खाला क्षेत्र में बनी प्लाई फैक्ट्री में लगी आग।
आसमान की तरफ उठा सफेद धुंआ ।
भारत धर्म कांटे के पीछे बनी प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व स्थानीय पुलिस।
एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां आग भुझाने में जुटी ।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू
आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नही हुआ
*थाना बाज़ार खाला क्षेत्र ऐशबाग धर्म काटे के पीछे प्लाई फैक्ट्री का मामला
R9 भारत से रिपोर्टर=(अबदुल अदनान)