स्लग – पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफर
एंकर – उत्तर प्रदेश के जनपद बाँदा के कोतवाली बबेरु क्षेत्र के ग्राम विनवठ व तरायां के मध्य का है। जहां पुरानी रंजिश भुनाने के लिए पहले से घात लगाए बैठे दीपक पुत्र कुबेर सिंह उम्र करीब 21 वर्ष निवासी तरायां पर फायर झोंक दिया। जिससे दीपक लहूलुहान हो गया। फायर करने वाले भाग खड़े हुए। साथ मे घायल के नाना थाना बबेरू की पुलिस को सूचना दिया। इलाज के लिए सीएचसी लाकर भर्ती कराया। घायल ने पुलिस को बयान दिया की अपने नाना शिवमोहन सिंह के साथ शनिवार की सुबह बाइक में सवार होकर तरायां गांव से अपने ननिहाल विनवठ गांव जा रहा था, तभी विनवठ व तारायां गांव के बीच गांव के ही रहने वाले दबंग रास्ते में घात लगाए बैठे थे, और बाइक को रुकवा कर पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवक के सीने के पास अवैध कट्टे से गोली मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा घायल युवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वहीं घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और घायल युवक का बयान लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।
रिपोर्ट – शिवविलाश शर्मा जिला संवाददाता बाँदा।