गढ़वा । डंडा मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जिला पार्षद प्रत्याशी अजय मेटल के सौजन्य से कराया गया समान समारोह।
इस कार्यक्रम मे सभी वार्ड, मुखिया, पंचायत समिति, जिला पार्षद प्रत्याशी को अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने सभी लोगों को एक मंच पर लाया। वही अजय मेटल ने बताया कि मेरे नजर में सभी लोग एक समान हैं और रहेंगे। साथ ही साथ सभी प्रखण्ड वासियों को माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व डंडा मुखिया कामेश्वर चौधरी, पूर्व भिखही मुखिया नंदु चौधरी, डंडा मुखिया पति अनिल चौधरी, गोपाल चौधरी, बिहारी चौधरी, कौशल चौधरी, श्याम चौधरी, के साथ सैकड़ों प्रखंड वासियों उपस्थित थे ।