वह दिनांक 16/11 दिन मंगलवार यानी आज से प्रति बोरी 61 किलो 200 ग्राम व प्रति बोरी पर खर्च 10 रुपये लिया जाएगा।
मतलब किसान को प्रति किवंटल 3 रुपये 30 पैसा व प्रति किवंटल पर 160 ग्राम मक्का का फायदा हुआ।
इस विषय को संज्ञान में युवा भाजपा नेता आदित्य ठाकुर ने लिया व उन्होंने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बंटी साहू,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री संजय पटेल व चाँद मण्डल अध्यक्ष श्री कामेंद्र ठाकुर से इस विषय में चर्चा कर सम्बंधित अधिकारियों को उनके द्वारा उचित दिशा निर्देश देकर किसानों के हित में यह कार्य किया गया।
उपस्थित भाजपा नेता श्री शेरू चौरसिया एवं अनेक किसान लोग एवं पत्रकार बंधु r9 भारत क्राइम डिस्टिक हेड साहिल मंसूरी उपस्थित रहे