अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महंगाई के विरोध में जन जागरण अभियान के तहत 14 अक्टूबर 2021 से 29 अक्टूबर 2021 तक पूरे छत्तीसगढ़ की जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया जाना है जिस के क्रियान्वयन के लिए गांधी कांग्रेस भवन महासमुंद में डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में बैठक आहूत की गई जिसमें महासमुंद नगर के जन जागरण कार्यक्रम के प्रभारी बलविंदर सिंह (सीटू सलूजा) का आगमन हुआ । जिसका महासमुंद जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया तत्पश्चात बैठक का आयोजन हुआ।
जिसमें जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी द्वारा तीन दिवसीय शहर में पैदल मार्च करते हुए मोदी सरकार की नाकामियों एवं पूरे देश में व्याप्त महंगाई के विरोध में रैली एवं नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करते हुए पूरे शहर की जनता को महंगाई के विरोध में जागरूक करने का निर्णय लिया गया है। डॉ रश्मि चंद्राकर ने अपने उद्बोधन कहीं की मोदी राज में महंगाई चरम पर है पेट्रोल डीजल पर आजादी के बाद सबसे ज्यादा एक्साइज ड्यूटी लेने वाले सरकार मोदी है जिन्होंने पेट्रोल डीजल में लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को 10 गुना तक बढ़ा दिया है पहले 30 से 35 रूपये कीमत बढ़ाया और जब उपचुनाव हार गए तो 5 रुपये 10 रुपये घटाकर वाहवाही लेने की कोशिश में लगे हैं रसोई गैस के दाम 7 साल में ढाई गुना बढ़ गए हैं खाद्य तेलों की कीमत दोगुने हो गए हैं अनाज के दाम,सब्जियों के दाम,दैनिक उपयोग की वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है ।
मोदी काल में बेरोजगारी चरम पर है महिलाओं को जीने का भयमुक्त वातावरण देने का वायदा करने वाली मोदी सरकार अपने ही दलों के विधायकों जनप्रतिनिधियों से महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रही है हाथरस,उन्नाव,कठुआ जैसे दुर्दांत घटनाओं पर कार्यवाही करने को भाजपा की राज्य सरकारें के हाथ पैर कांप रही है।नोटबंदी गलत जीएसटी की नीति निजीकरण को बढ़ावा करके देश को बर्बाद करने में अमादा है देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में नाकाम साबित हो रही है,चीन भारत की सीमा के अंदर घुस कर कब्जा करके बैठी हुई है और प्रधानमंत्री कह रहे हैं एक इंच भी चीन सीमा के अंदर नहीं घुसा है,असफल विदेश नीति के चलते नेपाल भी हमसे दूर हुए जा रहा हैं किसानों को बिन मांगे तीन काले कानून लादकर उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचा रही है।
जन जागरण प्रभारी सीटू सलूजा ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन खिलावन बघेल अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी ने किया उक्त कार्यक्रम में डॉ रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, बलविंदर सिंह (सीटू सलूजा), गुरमीत चावला, सुरेश द्विवेदी,डॉ. तरुण साहू,अमन चंद्राकर,राजू साहू,सुनील चंद्राकर,हर्षित चंद्राकर, लखन चंद्राकर झलप सरपंच किशन कुमार कोसरिया,नरेंद्र कौशिक,दिनेश दुबे,सन्नी महानंद,लोकेश चंदन साहू,गिरजा शंकर चंद्राकर,तुलसी साहू,अजय थवाईत,शाहबाज खान,मो.जाकिर खान,मोती साहू, चंद्रेश ,कुणाल चंद्राकर,लालू पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन शहर प्रभारी महामंत्री गुरमीत चावला ने किया