ब्रेकिंग न्यूज़
पांचवें बड़े मंगलवार को हुआ विशाल भंडारा लोगो ने खाया प्रसाद
जनपद सीतापुर के विकास खंड एलिया से काजी कमालपुर अखिलेश कश्यप पत्रकार नागेंद्र कश्यप शिवपूजन कश्यप महेंद्र कश्यप पवन कश्यप के द्वारा बड़े मंगलवार के शुभ दिन अवसर पर श्री हनुमान जी को नमन करते हुए विशाल पूरी सब्जी भंडारे का आयोजन किया गया जहां नर नारी बाल गोपाल हर्षोल्लास के साथ श्री हनुमान जी के भजन-कीर्तन सुनते हुए सब्जी पूड़ी का प्रसाद ग्रहण किया जहां पर पत्रकार एकता संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे
उमेश सिंह की रिपोर्ट r9 भारत