जिला ब्यूरो अमीर आजाद
बता दें कि मधेपुरा से पंजाब के पटियाला जा रही मजदूरों से भरी एक बस की यूपी के गोरखपुर और कुशीनगर के बीच बालू लोड डंपर ट्रक से बस की टक्कर हो गई थी जिसमें मधेपुरा जिले के चार मजदूरों की मौत हो गई जिन लोगों की मौत हुई है इसमें से चार लोगों की पहचान सामने आयी है। इसमें से तीन मधेपुरा जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बराही पंचायत के वार्ड नंबर 4 मुसहरी टोला के रहने वाले हैं ।मृतकों का नाम हरदेव सदा (50) , सुशील सादा (35) पूरण सादा (22) बताया जा रहा है। जबकि इसके अलावे एक मजदूर धुरगावँ का भी बताया जा रहा है जिसकी मौत इस दुर्घटना में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा और सिंघेश्वर प्रखंड के आसपास के इलाकों से डेढ़ सौ से अधिक मजदूर सोमवार को सिंहेश्वर पेट्रोल पंप से पंजाब जाने वाली दो बसों पर सवार हुए थे। बस शाम 4-5 बजे के करीब खुली थी। इसी में से एक बस कुशीनगर से 20 किलोमीटर पहले nh27 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना के बाद पंजाब गए मजदूरों के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है। लोग अपने परिजनों को लेकर चिंतित हैं।
बताया जाता है कि इस दुर्घटना में 25 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिन का इलाज उत्तर प्रदेश के ही गोरखपुर में चल रहा है। बता दें कि यह सभी मजदूर धान रोपने के लिए पंजाब के पटियाला जा रहे थे जिसमे 5 घायल व्यक्ती सिंहेश्वर जननायक कर्पूरी ठाकुर मेकिल कालेज अस्पताल लाया गया जिन व्यक्तियों
राजन सादा गांव धुरगांव मनोज कुमार धुरगानव
अविनाश कुमार हसनपुर बाराही सुमन कुमार हसनपुर बाराह गुजन सादा हसनपुर बाराही इन सभी नामित व्यक्तियों ने जिला अध्यक्ष चंदन ऋषि देव जिला प्रवक्ता अरविंद कुमार जी सेंट्रल कोर कमेटी सदस्य रिंगटोन सदैव शंभू सादा सुपौल के द्वारा मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया जहां इलाज चल रहा है जो