डिसेबिलिटी कार्ड कैंप में शिरकत कर कार्ड वितरित किए।

चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह ने सिविल अस्पताल में आयोजित डिसेबिलिटी कार्ड कैंप में शिरकत कर कार्ड वितरित किए।
आज चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक बलबीर सिंह ने सिविल अस्पताल अम्व में अशोधित डिसेबिलिटी कार्ड शिविर में शिरकत कर पात्र लोगों को डिसेबिलिटी कार्ड वितरित किए।
इस मौके पर विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि पहले यह कार्ड ऊन अस्पताल में बनता था लेकिन लोगों की जरूरत और मांग तथा सुविधा को मध्य नजर रखते हुए हमने दिव्यांग सर्टिफिकेट अब हर महीने में लोगों की सुविधा के लिए सिविल अस्पताल में बनाने का निर्णय लिया है।
विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार जनकल्याणकारी गरीब हितैषी सरकार है। केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड और हिमाचल सरकार ने हिम केयर कार्ड गरीब लोगों को इलाज करवाने में हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए बनाया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिम केयर कार्ड पर 5 लाख रुपए तक का गंभीर बीमारियों से मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है। पहले यह कार्ड 1 वर्ष के लिए रिन्यू होता था लेकिन अब इसे जयराम ठाकुर सरकार ने ₹ एक हजार में 3 वर्ष के लिए रिन्यू की सुविधा दे दी है।
विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बीमारी के कारण बिस्तर पर ही लेटा रहता है अगर आपका 100% अपंगता का सर्टिफिकेट बनता है तो वह व्यक्ति आयुष्मान योजना के तहत ₹3000 प्रतिमाह पेंशन का हकदार है।
उन्होंने कहा कि अगर इस कैंप में आपका भी इसी प्रकार का डिसेबलटी सर्टिफिकेट बनता है तो आप भी सहारा योजना के तहत प्रतिमाह 3000 रुपए पेंशन के हकदार होंगें ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह , जिला महामंत्री श्याम मन्हास, महामंत्री कुलदीप सिंह ठाकुर, काले सचिव स्पर्श शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ रजीब गर्ग, मेडिकल स्टाफ तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी संयोजक संजीव कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति विशेष रुप से उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!