चार बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से अलंकृत जेलर मौर्य को मिली डीलिट की उपाधि, बने डॉक्टर।

स्लंग= श्योपुर व शिवपुरी शासकीय जेल विभाग की सेवा में कार्यरत चार बार के राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित वरिष्ठ जेलर व्ही.एस.मौर्य अब जेलर के साथ-साथ डॉक्टर भी बन गए है उन्हें दिल्ली में आयोजित संस्था के द्वारा डीलिट की यह उपाधि प्रदान की गई है। इस दौरान जेलर मौर्य सपत्निक श्रीमती माया मौर्य के साथ यह पुरूस्कार ग्रहण करने दिल्ली पहुंचे जहां उन्हें यह उपाधि हासिल हुई। ऐसे में अब जेलर के साथ-साथ डॉक्टर की उपाधि से भी जेलर मौर्य अलंकृत हुए है।

बताना होगा कि यह उपाधि उन्हें जेल विभाग में अपनी शासकीय सेवा के दौरान बंदियों के हक़ में कार्य गए उनके उत्थान के कार्यों के लिए, समाज सेवा में पोलियो ड्रॉप्स सेवा सहित अनेक प्रकल्प चलाए जिसमें चार सौ 400 संस्थाओं द्वारा पिछले बीस 20 वर्षों में में सम्मानित भी किए जा चुके है। वैसे जेलर मौर्य राजभाषा हिन्दी में किसी टाइटल के साथ पीएचडी हैं, अभी उन्हें उनके कार्यों पर दिल्ली में डी.लिट् अवौर्ड हुई है। जेलर मौर्य वर्तमान समय में श्योपुर जेल में अधीक्षक के रूप में पदस्थ होकर समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संत रैदास लोक ट्रस्ट न्यास के राष्ट्रीय सचिव का दायित्व भी संभाले हुए है जिस पर इन दोनों ही संस्थाओं के बैनर तेल वह करीब 15 वर्षों से शहीदों की स्मृति में उनके बलिदान दिवस पर पैदल मशाल यात्रा निकालते है जो अभी भी निरंतर बनी हुई है। जेलर मौर्य को डीलिट् की उपाधित मिलने पर उन्हें आदित्य शिवपुरी, अवधेश सक्सैना, राजू यादव ग्वाल, मणिकांत शर्मा,y रशीद खान, उम्मेद झा, रामलखन धाकड़, लल्ला पहलवान, भूपेन्द्र विकल सहित उनके शुभचिंतकों व जेल स्टाफ आदि ने बधाई शुभकामनाऐं दी है। ब्यूरोचीफ इमरान खान कि रिपोर्ट श्योपुर से ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!