हाईलाकान्दी जीले के उपायुक्त रोहन कुमार झा ने आज जीले के
। इस अवसर पर जीले उपायुक्त रोहन कुमार झा ने बाड़ पीड़ित लोगों से मुलाकात की और कहा कि हाईलाकान्दी जीले प्रशासन के और से हर संभव बाड़ पीड़ित लोगों को खाद्य सामग्री और आवश्यक दबाईया मुहाईया कि जाएगी। आज के इस सफर में जीले उपायुक्त रोहन कुमार झा के साथ हाईलाकान्दी शहर के सदर चक्र अधिकारी डेबिड बरा सहित कई सरकारी कर्मचारी एवं असम जातियताबादि युवा छात्र परिषद के केन्द्रीय सांगठनिक सम्पादक कविर उद्दीन लस्कर और उनके संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
( असम के हाईलाकान्दी जीले से सिपरियान डायास के रिपोर्ट आर 9 भारत )