बहुजन समाज पार्टी धौलपुर जिले की धौलपुर विधानसभा क्षेत्रमें कार्यकर्ता सम्मेलन करकी 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन की
शुरुआत में जिला अध्यक्ष दिनेश सिंगोरिया व ज़िला प्रभारियों सहित विधानसभा पदाधिकारियों ने 51 किलो की माला, चुनाव चिन्ह हाथी भेंट कर स्वागत किया।
धौलपुर विधानसभा में बूथ स्तर के संगठन की समीक्षा प्रदेश अध्यक्ष बाबा ने की क्योंकि संगठन ही बसपा की सेना हैं।
भगवान सिंह बाबा ने कहा कि बसपा राजस्थान में पूरी 200 सीटो पर चुनाव लड़ेगी मगर 60 सीटो को टारगेट कर जीतने के लिए चुनाव लडा जाएगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि
राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि धौलपुर की जनता ने विधायक जिताया मगर उसने हमारी पीठ में छुरा घोपने का काम किया। आने वाले 2023 के विधानसभा चुनावों में इन 6 विधायको को किसी को भी टिकट नहीं दिया जाएगा।धौलपुर के लोगों से कहा कि विधायक ने चाहे बड़ी हो या चाहे सैंपऊ दलित जाटव व गरीब कुशवाह समाज की जमीन हड़पने का काम किया है। राम जी गौतम सांसद धौलपुर ने कहा की
अबकी बार यह विधायक विधानसभा का मुंह न देख पाए। इनका जवाब 2023 में देना है।
अबकी बार बसपा सेना तैयार हो जाओ बसपा का झण्डा और डंडा मज़बूत कर लीजिए। प्रत्येक बूथ स्तर पर बसपा की सेना तैयारी में जुट जाए इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य ने संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी सरकार बनने पर काफी विकास कार्य कराए सम्मेलन की अध्यक्षता दिनेश सिंगोरिया जिला अध्यक्ष ने की इस अवसर पर कर्ण सिंह भंडारी प्रदेश महा सचिव मोहनसिंह गुर्जर प्रदेश महासचिव जिला प्रभारी हरिओम सोराना ,अमर सिंह बांसीवाल ,ब्रजेश सोनी,अजय कुमार जिला महासचिव बसपा धौलपुर सहित चारो विधान सभाओं के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
नरेश शर्मा