रामदान फतेहगढ जैसलमेर
9610531664
थाना सांगड़ मे clg व पुलिस मित्र व ग्राम रक्षक सदस्यों की मीटिंग ली गई
जैसलमेर जिले के सागङ पुलिस थाने मे siसुखदेव सिंह के नेतृत्व मे सिएलजी सदस्यो व पुलिस मित्रो कि मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बांक सिंह ASI, शोभ सिंह हेडकानि, सोना राम हेडकानि हाजर रहे मिटीग मे सदस्यों को पुलिस का सहयोग करने व सड़क दुर्घटना होने पर पुलिस का सहयोग करना जिस पर सरकार द्वारा दिया जाने वाला प्रोत्साहन के बारे मे विस्तार से बताया गया व सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया की थाना हल्का क्षेत्र मे बाहरी व्यक्तियों का विशेष कर प्राइवेट कम्पनियो मे लगे मजदूरों का वेरिफीकेशन किया जाए व बरसात का मौसम होने के कारण सदस्यों को जागरूक किया गया की जो लोग पानी भराव की जगह मे रह रहे है तो उनको जागरूक किया जाए सुखदेव सिंह ने थाना हल्के मे होने वाले सामान्य झगङो को जहा तक हो सके वही समजाईस कर वही निपटने पर जोर दिया सिह ने बताया कि ग्रामीणो व पुलिस के बिच महत्वपूर्ण कङी है ग्राम रक्षक ओर पुलिस मित्र सभी को अपनी अहमियत समजनी चाहिए मिटीग मे ग्राम रक्षक व पुलिस मित्र व ग्राम सखिया रही मोजूद