कोटा खातोली
मुकेश गोस्वामी
पिछले साल की बरसात से सबक लेती दिखाई नहीं दे रही है ग्राम पंचायत
कोटा जिले के ग्राम पंचायत खातोली में पिछले साल की पहली बरसात में ही यादव कॉलोनी के कई मकानों में नालों की सफाई ना होने के कारण पानी भर गया था जिससे लोगों को कई तरह के बिजली उपकरण व फर्नीचर खराब हो गए थे जिसके बाद नलो की वजह से पीड़ित हुए लोगों ने ग्राम पंचायत में लिखित शिकायत देकर नालों की सफाई की मांग की थी जिस पर ग्राम पंचायत ने करीब 50 ,60 फीट नाले की सफाई जेसीबी मशीन से करवा कर अपना पल्ला झाड़ लिया था और बचे हुए नाले की सफाई नहीं करवाई जबकि यादव कॉलोनी से लेकर पुलिस थाना खातोली तक बने बरसाती नाले की सफाई होना अति आवश्यक था परंतु किसी कारणवश ग्राम पंचायत द्वारा नाले की सफाई अब तक नहीं करवाई गई जिससे फिर पिछले साल की समस्या दोबारा जन्म लेने को तैयार बैठी हुई नजर आ रही है लेकिन पंचायत प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।