मनोहरपुर प्रखण्ड के बीडीओ लकड़ी की पुल से नीचे गिरे. प्रखंड में होते विकास कार्यो की पोल खुली

प0 सिंहभूम में मनरेगा से होते विकास कार्य का नमूना देखने गये मनरेगा आयुक्त और मनोहरपुर प्रखण्ड के बीडीओ लकड़ी की पुल से नीचे गिरे. प्रखंड में होते विकास कार्यो की पोल खुली

 

मनोहरपुर प्रखंड के डिम्बुली पंचायत में मनरेगा योजनाओं की जांच करने के दौरान मनरेगा लोकपाल अरुणाभ कर व मनोहरपुर बीडीओ डिम्बुली लकड़ी के बने पुल से 10 फुट नीचे गिर गए। गांव के जारिका टोला के पास नाला पर वर्षों पुराने पुल पर यह घटना हुई। सोचीए अगर लोकपाल और बीडीओ ऐसे जर्जर पुल पर दुर्घटना का शिकार हो गए तो, ग्रामीण किस तरह से इस रोड पर आना जाना करते होंगे।बारिश से गीली लकड़ियों व पुराने एवं जीर्ण शीर्ण पुल पर दोनों अधिकारी अपने कदम जमाकर चल नहीं पाए और अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए। यह तो गनीमत रही कि इस दुर्घटना में उन्हें किसी बड़ी क्षति का सामना नहीं करना पड़ा। वरना यह हादसा बड़े नुकसान का कारण बन सकता था। घटना में लोकपाल व बीडीओ दोनों घायल हो गए। बाद में घटना स्थल पर मौजूद प्रखंड कर्मियों द्वारा दोनों को घटनास्थल ने निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को छूट्टी दे दी गई है। लोकपाल अरुणाभ कर व बीडीओ हरि उरांव दोनों को पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में मामूली चोट लगी है।घटना को लेकर बीडीओ हरि उरांव ने जानकरी देते हुए बताया कि योजनाओं की जांच हेतु शनिवार को लोकपाल अरुनाभ कर के साथ डिम्बुली पंचायत गए थे। जारिका टोला के पास नाला में बने वर्षो पुराने लकड़ी पुलिया पार करने के दौरान नीचे गिर गए। गिरने से दोनों को काफी परेशानी के बाद प्रखंड कर्मियों द्वारा निकाला गया। बीडीओ ने बताया कि जल्द ही ग्राम सभा कर जारिका टोला में पुलिया निर्माण हेतु कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!