ननाई कला विद्यालय में बच्चों का आवंटन राशि कम बटने व अभिभावकों के साथ मारपीट करने को लेकर विरोध प्रदर्शन।
गली गली में शोर में हैं विजय प्रधानाध्यापक चोर है: आक्रोशित बच्चे व उनके अभिभावक
कुमार चंदन,चतरा(झारखंड)
प्रतापपुर(चतरा):- गली गली में शोर हैं विजय प्रधानाध्यापक चोर है। जी हा ये नारा कोई राजनीति दल के नेताओ द्वारा नहीं बल्कि स्कूली बच्चों द्वारा तब लगाए जाने लगे जब प्रतापपुर ननई कला स्कूल में स्कूली क्षात्रों के बीच क्षात्रवृत्ति कम बाटा जा रहा था। जी हा दरअसल पूरा मामला है कि प्रखंड क्षेत्र के ननाई कला विद्यालय में बच्चों के आवंटन राशि कम मिलने को लेकर ननाई कला के छात्र व उनके अभिभावकों ने प्रखंड कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। मामला प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्राम ननाई कला का हैं।जहाँ पढ़ने वाले बच्चों के बीच आवंटन राशि बहुत कम दिया जा रहा था। विद्यालय में पढ़ रहे पहला से पांचवा क्लास के छात्र छात्राओं को 500 रुपया व छटा से आठवां में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को 600 रुपया दिया जा रहा था। इसी को लेकर बच्चों के अभिभवक जब विद्यालय के शिक्षक विजय साव से पूछने गए तो विजय साव ने बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ मारपीट करने लगा। ननाई कला के ग्रामीण महिलाओं को कहना है कि विजय साव जो विद्यालय के शिक्षक हैं जब उन से हमलोग कम राशि बटाने के बारे में पूछने गए विद्यालय में तो विजय साव ये बोल कर धमकी देते हुए कहा कि तुमलोगो को जो पैसा मिल रहा है ओ चुप चाप ले लो, अगर ज्यादा पैसा मांगोगे तो विधवा महिला बना दूंगा। स्कूल के बच्चे को कहना है कि हमलोग पंचायत के मुखिया से मिलने गए तो ओ नही मिले इसके बाद प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया गया तो बीडीओ मुरली यादव ने आश्वासन दिया है कि मैं स्कूल के सभी बच्चों को उचित पैसा दिलाऊंगा।