2 दिन पूर्व हुआ था शिलान्यास, टूटा पाया गया आधारशिला
संग्रामपुर (मुंगेर) से गौरव कुमार की रिपोर्ट
प्रखंड के रामपुर पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयन किया गया है। गुरुवार को रामपुर पंचायत में कोराजी गाँव के समीप अवशिष्ट कचरा प्रबंधन की इकाई निर्माण के लिए चयनित स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार द्वारा इकाई निर्माण की आधारशिला रखी गई थी।जिसे शनिवार को आधारशिला टुटा हुआ पाया गया।जानकारी मिलने पर पंचायत की मुखिया खुशबू राय ने संग्रामपुर थाना को आवेदन देकर आधारशिला तोड़ने वाले शरारती तत्व को चिन्हित कर कार्यवाही की मांग की है।विदित हो कि रामपुर पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयनित किया गया था पंचायत में स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत के समकक्ष सुविधा उपलब्ध होगी,पंचायत के हर एक घर के बाहर रखने के लिए दो दो बाल्टी उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें एक बाल्टी में गीला और एक बाल्टी में सूखा कचरा रखा जाएगा. फिर इसका उठाव कराकर दोनों तरह के कचरे को अलग-अलग रखकर वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा. इससे होने वाली आय पंचायत को होगी.साफ सफाई के लिए स्वच्छता कर्मी के साथ-साथ स्वच्छता पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी.जिसकी प्रक्रिया अभी चल रही है।