-नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने जिला प्रशासन से की मांग..

R9 भारत
संभाग हेड अजीम अंसारी
कोरियर सूरजपुर सरगुजा छत्तीसगढ़

सलग-

 

 

एंकर–बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 16 /18 से लगा हुआ है, जनपद पंचायत वर्षा होते ही कई जगह पानी भर जाने से बैकुंठपुर के जनपद पंचायत मैं पानी की निकासी नहीं होने से गौरव पथ रोड खराब हो रहे हैं जिससे दूर दराज से आए हुए जनप्रतिनिधि एवं आम ग्रामीणों की परेशानीयो को देखते हुए जनपद पंचायत सीईओ जी का ध्यानाकर्षण कराया गया एवं जनपद पंचायत के कई दुकानों का नीलामी हुआ और दुकान संचालन किया जा रहा है पर पानी निकासी के लिए नाली का व्यवस्था नहीं किया गया जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।
0– जनपद पंचायत बैकुंठपुर से पूरे ग्राम पंचायतों का विकास कार्य का संचालन यहां से होता है जनपद पंचायत जिला कोरिया मुख्यालय बैकुंठपुर का अपने अस्तित्व को बचाने के लिए आंसू बहा रहा है बगल में सिटी कोतवाली बैकुंठपुर भी है वही सामने में जिला चिकित्सालय है मरीजों के परिजनों को दवाई लेने के लिए आना जाना पड़ता है दवा दुकान संचालकों के द्वारा मांग की गई है कि पानी निकासी का व्यवस्था बनाया जाए।

बैकुंठपुर नगर मैं सड़क चौड़ीकरण करते हुए एन एच हाईवे तिरालिस पर अभी वर्तमान में सड़क चौड़ीकरण करते हुए सड़क का निर्माण कराया गया एवं बगल में नालियों का भी निर्माण कराया गया है पहली बरसात में ही सच्चाई सबके सामने हैं सड़क का पानी नालियों में ना जाकर सड़क में ही बह रहा है जबकि इसी सड़क से जिला मुख्यालय के सारे बड़े अधिकारियों का आना जाना है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका बैकुंठपुर अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराते हुए मांग किया गया है कि कार्य की गुणवत्ता एवं परिकलन के अनुरूप कार्य हुआ है कि नहीं जांच की जाए।
R9 भारत
संभाग हेड अजीम अंसारी कोरिया सूरजपुर सरगुजा छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!