नवजात बच्चों को वरदान बन रही न्यू बॉर्न केयर यूनिट
बयाना। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बनी एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) नवजात बीमार बच्चों के लिए जीवनदायिनी बन रही है। जटिल बीमारियों के साथ जन्म लेने वाले बच्चों का उपचार एसएनसीयू में अब बेहतर तरीके से होने लगा है। शनिवार को ऐसे ही जुड़वा बच्चों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। यह जुड़वा बच्चे पिछले 25 दिन से अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती थे।
सीएचसी प्रभारी डॉ. जोगेन्द्र सिंह गुर्जर एवं एसएनसीयू इंचार्ज डॉ. महेश धाकड़ ने बताया कि एक जून को सीएचसी के मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र पर मिलकपुर गांव निवासी पूनम पत्नी हेमत ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। यह एक्सट्रीम प्रीमेच्योर डिलीवरी थी। दोनों ही बच्चों का वजन मात्र 8 00-8 00 ग्राम था। जन्म के बाद से ही दोनों नवजात को एसएनसीयू में भर्ती किया गया। यहां डॉ. धाकड़ ने ऑटोमेटिक नई टेक्नोलॉजी की मशीनों से बच्चों का उपचार कर देखभाल की, जिनको स्वस्थ होने में करीब 25 दिन का समय लगा। उपचार के बाद नवजातों के स्वस्थ होने पर दोनों में एक का वजन 1100 ग्राम और दूसरे का वजन 1150 ग्राम हो गया। पूर्ण स्वस्थ होने पर चिकित्सकों ने उन्हें शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम में सीनियर चिकित्सक डॉ. श्याम सुन्दर गर्ग एवं दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. टीकम वर्मा थे।