भारत विकास परिषद शाखा बयाना द्वारा 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से नियमित चलाया……

नियमित योग से स्वस्थ रखा जा सकता है शरीर

बयाना। भारत विकास परिषद शाखा बयाना द्वारा 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से नियमित चल रहे

 

 

पांच दिवसीय योग शिविर का समापन अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में भाजपा नेत्री डॉ ऋतु बनावत के मुख्य आतिथ्य में एवं विशिष्ट अतिथि जेएसडब्ल्यू जिंदल स्टील लिमिटेड के सीनियर एग्जिट वाइस प्रेसिडेंट एंड ग्रुप हेड विनीत अग्रवाल एवं कॉलेज अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल योगाचार्य दर्शन वाला खत्री ने स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्रपट पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर सामूहिक वंदे मातरम गायन के साथ समापन शिविर का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का सांस्कृतिक प्रमुख बबीता जैन, संस्कार प्रमुख रेनू मिश्रा, सह सचिव स्वीटी शर्मा, भावना गुप्ता, ने माल्यार्पण कर दुपट्टा उड़ाकर साफा पहनाकर स्वागत किया वहीं परिषद के अध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव रमन धाकड़, प्रचार प्रमुख योगेश पाराशर, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र देशमा, शिविर प्रायोजक जितेंद्र रावत, ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
प्रशिक्षु योगाचार्य सुश्री दर्शनवाला खत्री के नेतृत्व में सभी महिलाओं को नियमित योग एवं प्राणायाम कराया गया।
भाजपा नेत्री ने कहा हमें आज योग के प्रति जागरूकता लानी चाहिए योग से हमारा मन मस्तिष्क स्वस्थ होता है इसीलिए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर महिलाओं को अपना व अपने परिवार का शारीरिक व बौद्धिक विकास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि विनीत अग्रवाल ने कहा नियमित योग कर शरीर को मजबूत व सुदृढ़ बनाएं प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक दिनचर्या में से कुछ समय अपने लिए जरूर निकालना चाहिए। अतिथियों ने परिषद के सभी पदाधिकारियों का दुपट्टा उड़ाकर स्वागत किया एवं परिषद द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्यों की सराहना की कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद अध्यक्ष राजेश गोयल ने की अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ योग शिविर संपन्न हुआ एवं सभी को पोष्टिक लस्सी पिलाई गई।
इस अवसर पर संरक्षक विनय अग्रवाल, ऋषि बंसल, भगवान स्वरूप, विनय सिंघल, अशोक गोयल करण पाल सैनी, पार्षद लोकेश रावत हेमलता शास्त्री, अनीता गुप्ता, सपना गर्ग, श्वेता तिवारी, रजनी गर्ग, अनीता सिंघल, पूनम कुमारी, रश्मि गर्ग, अर्चना रावत, कल्पना सिंघल सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद बबीता जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!