अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु

 

 

सर्जना निखार शिविर के अंतर्गत ब्यूटीशियन प्रशिक्षिका श्रेया सिंह ने दिया प्रशिक्षण ।

सुंदरता शक्ति और श्रृंगार एक महिला का रहस्य है:- श्रेया सिंह
महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर एक ऐसा बिजनेस है, जो वह सबसे ज्यादा अपनाना पसंद करती हैं। आज के समय में खुद को सुंदर दिखाने के लिए लोग हजारों रुपये खर्च कर देते हैं। महिलाओं को सुंदर दिखने का शौक होता है, इसीलिए ब्यूटी पार्लर सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है।
कंप्यूटर का वर्ग ले रहे एजुकेशन सॉल्यूशन फॉर यू के निर्देशक देव सिंह ने एम एस पेंट के अलग अलग फंक्शन और उसके शॉर्टकट की के बारे में विस्तृत रूप से बताएं।
पत्रकारिता के प्रशिक्षक राघव झा ने आज पत्रकारिता का वर्ग शुरू करते ही आज अखवार में किसी भी खबर का इंट्रो कैसे लिखते है उसपे बात शुरू की तथा सभी बच्चो को सिखाया।
फाइन आर्ट की प्रशिक्षिका अनामिका ने आज पॉट पेंटिंग के बारे में बताया और छात्राओ को बना के भी दिखाया तत्पश्चात अपने सामने में करवाई भी।
नृत्य की प्रशिक्षिका नीतू ने राधा कृष्ण के प्रेम को नृत्य के रूप में उतार कर बच्चो को दिखाई तथा बच्चो से भी इसका अभ्यास करवाया।
एमएलएसएम कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर विद्या नाथ झा सर ने आज बच्चो के बीच पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पहुंचे तथा उन्होंने अपने वर्ग में बच्चो को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाते हुए बताया कि राजस्थान के विश्नोई समाज के महिलाएं आज भी जितना अपनो बच्चो को मानती है उनता ही जंगल को और जंगली जानवर को भी मानती है वहा की महिलाए एक साथ एक स्तन से अपने बच्चो को दूध पिलाती है तो दूसरी से कला हिरण के बच्चो को उन्हो ने बच्चो को सिख दी की हमे भी इसी तरह से अपने यहां के जंगलों को भी बचाना होगा नही तो न जंगल बचेगा और न ही जंगली जानवर और जब ये सब बचेगा ही नही तो फिर हम लोग के स्तित्व कहा रह जायेगा इसलिए हम मानवों का सबसे पहला और सब से बड़ा काम पर्यावरण को बचाना होना चाहिए।इस अवसर पर टेक्निकल सहयोग के लिए सूर्य कांत सिंह मंगल , राजेश सिंह , वैष्णवी कुमारी, पूजा कुमारी,महानगर मंत्री सूरज ठाकुर , नीली रानी सहित दर्जनों सहयोगी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!