रिपोर्ट- मुकेश कुमार नरकटियागंज भारतीय जनता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जयसवाल जी साथ में जिला अध्यक्ष श्री दीपेंद्र सराफ जी की उपस्थिति में बिट्टू कुमार राय को सिकटा विधानसभा का संयोजक बनाया गया
साथ में श्री कौशल किशोर पांडे जी को सिकटा विधानसभा प्रभारी श्री अनिल गुप्ता जी को नरकटियागंज विधानसभा प्रभारी अनिल रामजी को लोरिया विधानसभा प्रभारी एवं श्री राजेश जयसवाल जी को रामनगर विधानसभा प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया सिकटा विधानसभा संयोजक श्री बिट्टू कुमार राय जी का कहना है की हम सभी आप के विश्वास को सदैव बनाए रखेंगे।