जिला ब्यूरो चीफ साहिल की रिपोर्ट- कोरोना का असर कम होने के बीच दो साल बाद फिर से सऊदी अरब सरकार ने विदेशी यात्रियों को हज यात्रा पर आने की इजाजत दे दी है.
इस साल सऊदी सरकार ने भारत के लिए 79,237 कम से कम ज्यादा से ज्यादा यात्रियों का कोटा रखा
छिंदवाड़ा जिला से तहसील चांद से आबिद मंसूरी (शिक्षक) और उनकी बेबी (अहिल्या) हज के लिए अभी-अभी रवाना हुए हैं
उनका सफर इस तरह है नागपुर होते हुए मुंबई से फ्लाइट से सऊदी अरब मक्का और मदीना
सभी परिवार वालों ने उनके सफर के लिए दुआ की है और उनसे भी दुआओं की दरखास्त एवं प्रार्थना करने के लिए कहा और उनको सफर के लिए रवाना किया गया है
साथ में उपस्थित इमरान मंसूरी ताहिर मंसूरी जाहिद मंसूरी साजिद मंसूरी आबिद सेठ उमरिया इरशाद मंसूरी एवं सभी परिवार मौजूद रहे