देखो गुजरात। सूरत के लिंबायत इलाके में एक जौहरी को लूटने का प्रयास किया गया. जिसमें ग्राहक के स्वैग में सवार दो लुटेरों ने आंख में मिर्च पाउडर डालकर दुकानदार को लूटने की कोशिश की. दुकानदार ने बहादुरी से पीछा कर जेवरात को छुड़ाया जबकि लुटेरे भागने में सफल रहे। पूरी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी
दीपावली का पर्व धन तेरस और पुष्पा नक्षत्र जल्द ही आ रहा है। इसलिए सूरत में ज्वैलर्स ने पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन इन सबके बीच सूरत में भी लुटेरों का पारा चढ़ गया है. और ऐसा ही एक वाकया सूरत में हुआ है।
सूरत के लिंबायत में स्थित A.B. ज्वैलर्स को लूटने का प्रयास किया गया। जब दुकानदार दुकान में मौजूद था तो दो आईएसएमओ ग्राहक से भ्रमित हो गए और पहले जेवर देखना चाहा और फिर मौके का फायदा उठाकर दुकानदार की आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूटने की कोशिश की. हालांकि दुकानदार ने बहादुरी से लुटेरों को दौड़ाकर जेवरात को छुड़ा लिया, लेकिन उस समय लुटेरे भागने में सफल रहे.
पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें पूरी घटना को देखा जा सकता है। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और और दुकान मालिक की शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
नमस्कार गुजरात से साबरकाठा जिले से हिमतनगर सुरेखा सथवारा रिपोर्ट