नोआमुंडी की गलियां शनिवार को हरे रामा हरे कृष्णा जाप से गुंजायमान रहीं।
नोआमुंडी न्यू टाउन शिप स्थित मौसी बाड़ी में सात दिनों के विश्राम के बाद आज शनिवार को प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र, बहन सुभद्रा पहुंचे नोआमुंडी डीवीसी स्तिथ मंदिर। रथ को फूलों के द्वारा बड़े ही आकर्षक रूप में सजाया गया था। घूरती रथ या बहुड़ा के उपलक्ष्य पर सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने रथ को श्रद्धापूर्वक खींच डीवीसी तक लाया गया। रथ को न्यू टाउन से टॉप कैंप होते हुए सेंट्रल कैंप के रास्ते डीवीसी मंदिर तक ले जाया गया। विधि व्यवस्था बनाए रखने के नोआमुंडी पुलिस प्रशासन रथ के मौजूद रहें।