ब्रेकिंग न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ साहिल
मोबाइल नंबर 7999509427
एंकर त्रिस्तरीय आम निर्वाचन चुनाव मतगणना ग्राम पंचायत गुमगाव खापा,
के प्रत्याशी ईश्वर प्रसाद वर्मा सम्मानित पद सरपंच के लिए जनता ने अपने आशीर्वाद से इनको विजय बनाया
मीडिया कर्मी साहिल के माध्यम से गुमगांव की जनता जनार्दन को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद का परिचय दिया एवं जो भी योजना पंचायत में होगी योजनाओं का फायदा ग्राम पंचायत गुमगांव की जनता को अपना बढ़ता सहयोग से प्रदान करवाने की और हमेशा सहयोग करेंगे और ग्राम का विकास महत्वपूर्ण तरीके से करवाने की महत्वपूर्ण कोशिश रहेगी,
वह सभी जनता जनार्दन के हित में हमेशा सहयोग करेंगे,,
वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति देखने को मिली
शंकरलाल सुलखिया जी, भवानी प्रसाद जी, चेतराम बाबाजी, जगत लाल वर्मा जी, शंकर दयाल वर्मा जी एवं राजकुमार वर्मा जी, जयराम वर्मा जी एवं सभी ग्राम के लोग उपस्थिति रहे
जिला ब्यूरो चीफ साहिल की विशेष रिपोर्ट*7999509427