जयनगर :- थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरचोली पंचयात भवन मे प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
जयनगर के प्रमुख श्री मति अंजु देवी एवं ककरचोली पंचयात के मुखिया श्री राजकुमार यादव के द्वारा ककरचोली पंचयात भवन मे 10th और 12th मे 400 अंक से ज्यादा लाने वाले कई बच्चो को किया गया सम्मानित जिसमें सर्व प्रथम गोदखर की काजल कुमारी को प्रशस्ति-पत्र देते हुयें साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया
वही मौके पर कई वार्ड के लोग, जन-प्रतिनिधि भी मौजुद रहे एवं अन्य बच्चे भी मौजुद रहे !!!!