रायगडा जिला मुनिगुडा ब्लाक तथा थाना अंतर्गत कुमुडाबालि शिव मंदिर को जाते रास्ते पर यात्री प्रतिक्षा लय के सामने और आम के पेड पर मंगलवार 5 माओ पोस्टर लगना दिखा है | उक्त माओ पोस्टर में राज्य में महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम, ममिता हत्यारा नवीन सरकार नैतिक तौर पर मुख्यमंत्री पदवी से इस्तीफा दें| ममिता के हत्या के पीछे उच्च स्तरीय अफसर, राजनेता तथा पुलिस बलों को कठोर दंड दिया जाए और ममिता मेहेर हत्या होने के कारण रिश्तेदार को नौकरी तथा 50 लाख मुआवजा देने की उल्लेख है, यह माओ पोस्टर सीपीआइ माओवादी बंशधारा घुमुसुरा नागाबलि डिविजनल कमीटी की ओर से लिखने की जानकारी मिली है |
और यह माओ पोस्टर असली या नकली वो पता नहीं चल पाया है, पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर माओ पोस्टरों को जब्त करके थाने मेंलाकर अधिक छानबीन जारी रखने की एसडीपीओ आकाश चंद्र साहु ने कहा है | पर यह पोस्टर लगने के बाद कुमुडाबालि इलाके में डर का वातावरण फैल गया है |
मुनिगुडा से नंद किशोर पटनायक का रिपोर्ट
आर 9 भारत