छत्तीसगढ रायगढ़ से=महेंद्र अग्रवाल R 9 भारत #ग्राम हाटी में दलहन फसल पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण संपन्न
रायगढ़
, 12 जुलाई2022/ कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग, रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में इंजी. आर.के.स्वर्णकार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं उप संचालक कृषि हरीश राठौर के मार्गदर्शन में विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम-हाटी में दलहन फसल पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक के.के.पैकरा द्वारा दलहन फसल उत्पादन की उन्नत तकनीक, मृदा परीक्षण, संतुलित उर्वरक के उपयोगिता व महत्व एवं जल प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही फसल चक्र अपनाने के लिये विशेष जोर दिया गया जिससे कि मृदा का संतुलन पर विपरित प्रभाव न पड़े। प्रशिक्षण के आगे कड़ी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शशि प्रकाश द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना व विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत से जानकारी दी एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए वृक्ष लगाने, मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिये नाडेप खाद, वर्मी कम्पोस्ट बनाने व प्रयोग करने हेतु सुझाव दिये। प्रशिक्षण के अंत में उर्द बीज का वितरण, कृषि संबंधी उपयोगी पत्रिका, कृषि पंचाग-2022 एवं इंदिरा किसान मितान पत्रिका का नि:शुल्क वितरण किया गया। कृषकों द्वारा इस प्रषिक्षण को कृषकों के लिए बहुत उपयोगी बताया साथ ही निकट भविष्य में इस प्रकार कार्यक्रम कराने की अपील किये।