रात्रि में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सेंध मारकर 30000/-रुपए नगदी, चांदी के गहने, कपड़े कुल लगभग ₹41000 की चोरी कर लिया गया। दूसरे मामले में05,10, 2021 को ग्राम लोधीमा निवासी हरिश्चंद्र राजवाड़े के यहां रात को अज्ञात व्यक्ति घर के दीवार में सेंध मारकर बर्तन व चांदी का सिक्का,₹16000 नगद चोरी कर लिया। दोनों ही मामलों की रिपोर्ट पर चौकी बसदेई में अज्ञात के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता बागवानी के मार्गदर्शन मैं मामले की जांच के दौरान चौकी बसदेई की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेही ग्राम नरेश पुर निवासी सुखलाल पिता स्वर्गीय मानसाय उम्र 51 वर्ष को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों स्थानों पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चांदी का दो सेट मूर्ति, पायल 3 जोड़ी, बिछिया चार पैर का, कपड़ा, कांस का पांच थाली, एक लोटा, एक बटुवा, चांदी का सिक्का 6 नग, दो नग कंगन, तथा चोरी के पैसा से खरीदा गया बजाज सिटी 100 मोटरसाइकिल जिसे चोरी करने जाने में प्रयुक्त किया गया कुल कीमत करीब 1,00,000/-रुपए का जप्त कर आरोपी सुखलाल विधिवत् गिरफ्तार किया गया। मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी पतासाजी में पुलिस लगी हुई है। इस कार्रवाही में चौकी प्रभारी बसदेई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक वरूण तिवारी, महेंद्र यादव, आरक्षक जितेंद्र पटेल,अमरेन्द्र दुबे,अमित सिंह सक्रिय रहे।