लैलूंगा पुलिस के हाथ आये मकान में सेंधमारी के तीन आरोपी, मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत, सोने-चांदी के जेवरात किये थे चोरी…..

छत्तीसगढ़ रायगढ़ से=महेन्द्र अग्रवाल R 9 भारत ● #लैलूंगा पुलिस के हाथ आये मकान में सेंधमारी के तीन आरोपी, मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत, सोने-चांदी के जेवरात किये थे चोरी…..

● आरोपियों से डेढ लाख रूपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात हुये बरामद, भेजा गया रिमांड पर…..

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री अभ‍िषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर लैलूंगा पुलिस की टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 13 में मधुकर सिंघानिया के सुने मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को सोने-चांदी के जेवरातों के साथ पकड़ा गया है , जिन्हें आज न्यायिक रिमांड पर घरघोड़ा न्यायालय भेजा गया है ।

रिपोर्टकर्ता मधुकर सिंघानिया द्वारा दिनांक 15.07.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताये कि दिनांक 14/07/2022 को वे सत्संग आश्रम गये थे, घर में बेटा और बहू सोये थे, रात्र‍ि करीब 11/50 बजे सत्संग आश्रम से वापस घर आये और सो गये । सुबह सो कर उठे तो देखे कि पुराना मकान का दरवाजा खुला था, कमरे अन्दर के दरवाजा का कुंडा टूटा था । कमरे अन्दर रखा अलमारी खुला था अलमारी को खोलकर देखे तो नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात एवं चांदी के सिक्के को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था , घटना के दो दिन पहले भी चोर घुसे थे । थाना प्रभारी लैलूंगा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध नकबजनी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचनाक्रम में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये, थाने के विवेचकगण अपने मुखबिरों को सक्रिय कर उनसे सूचना लिया गया। इसी बीच मुखबिर द्वारा बाजारपारा के तीन लड़के अमन यादव, रितेश शुक्ला और रोहित निषाद को जुआ, शराब में काफी रूपये खर्च करना बताते हुए उन पर चोरी का संदेह व्यक्त किया । थाना प्रभारी व उनके स्टाफ तीनों संदेहियों के धरपकड़ के लिये दबिश देकर हिरासत में लिये । पुलिस को तीनों संदेही दिनांक 14-15/07/2022 की रात्र‍ि रॉड से ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी की चोरी करना स्वीकार किये । पुलिस टीम द्वारा आरोपी रोहित निषाद से सोने के 2 नग सोने के चैन, 2 नग सोने की बाली, 1 सोने की अंगूठी, 1 चांदी का सिक्का 100 ग्राम तथा आरोपी रितेश शुक्ला से चांदी का पायल 2 नग, चांदी की बिछिया 2 नग एवं आरोपी अमन यादव से चांदी का सिक्का 26 नग जुमला 1 लाख 57 हजार रुपए का मशरूका की जप्ती की गई है । आरोपियों द्वारा नगदी रकम खाने-पीने और जुआ खेलने में खर्च कर देना बताये जिस पर उनके घरों की विधिवत तलाशी लिया गया अन्य जप्ती योग्य सामान नहीं मिला । आरोपियों के परिजनों को उनकी गिरफ्तारी की सूचना देकर आरोपियों को आज जुडिश्यिल रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम के नेतृत्व में कार्यवाही में उपनिरीक्षक बलदेव साय पैकरा, सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, राम रतन भगत, अनिल साहू, आरक्षक जॉन टोप्पो, इलियास, राजू तिग्गा, प्रमोद भगत, पुष्पेंद्र मराठा की अहम भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी –

रोहित निषाद पिता संतोष निषाद 19 साल, रितेश शुक्ला पिता राकेश शुक्ला 19 साल, अमन यादव पिता पप्पू यादव 18 साल तीनों बाजारपारा लैलूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!