छत्तीसगढ रायगढ़ से=महेंद्र अग्रवाल R 9भारत ● #पुसौर पुलिस चिटफंड मामले के वारंटी को एमपी के शहडोल से लायी रायगढ़, वारंटी विशेष न्यायालय में पेश……
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले एवं सुपरविजन अधिकारी एडिशनल एसपी (ट्रैफिक) माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में पुसौर पुलिस द्वारा थाना पुसौर के अपराध क्रमांक 78/2016 धारा 420 IPC छ.ग. के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण की धारा 4, शासन विरुद्ध परीक्षित पटेल वगैरह में आरोपी धीरेंद्र सिंह बघेल पिता कृष्ण प्रताप सिंह बघेल निवासी सामरपखा तहसील जयसिंह नगर, जिला शहडोल (MP) के विरुद्ध विशेष न्यायालय रायगढ़ द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था । वारंट के परिपालन में थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से दिगर राज्य जाने की अनुमति प्राप्त कर थाने से सहायक उपनिरीक्षक क्षितेश्वर गुप्ता, आरक्षक दिलीप सिदार को मध्य प्रदेश रवाना किया गया । पुसौर पुलिस शहडोल जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से वारंटी को हिरासत में लेकर सुरक्षा पूर्वक रायगढ़ लाया गया जिसे आज विशेष न्यायालय रायगढ़ में पेश किया गया है । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशन पर अभियान चलाकर सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत वारंटों की तामिली की जा रही है, शहडोल से लाये गये वारंटी के साथ ही पुसौर पुलिस एक अन्य वारंटी मिनकेतन महाणा पिता ललित महाणा उम्र 31 साल निवासी कोलतापारा पुसौर का गिरफ्तारी वारंट तामिल कर न्यायालय पेश किया गया है, वारंटी मिनकेतन महाणा के विरूद्ध JMFC रायगढ़ द्वारा मारपीट मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था ।