रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता को लेकर आगामी 26 जुलाई को होगा रोजगार कार्यालय का घेराव जिसके लिए आज भाजयुमो रायगढ़ नगर दक्षिण मंडल एवं शहर मंडल की बैठक हुई !

भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्री विनायक पटनायक जी के मार्गदर्शन में आज जिला भाजपा कार्यालय रायगढ़ में भाजयुमो रायगढ़ नगर दक्षिण मंडल एवं शहर मंडल की कामकाजी बैठक रखी गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी 26 जुलाई को रोजगार कार्यालय का विधानसभा स्तरीय घेराव करना है, आज के बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय* #श्रीउमेशअग्रवाल_जी ने अपना मार्गदर्शन देते हुए सभी युवाओं को कमर कस लेने की बात कही और रोजगार कार्यालय का घेराव इतना बृहद हो कि इसकी गूंज रायपुर मुख्यमंत्री निवास तक जानी चाहिए !*
आज के कार्यक्रम में मंच पर यह रहे उपस्थित – भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल जी, पूर्व सभापति सुरेश गोयल जी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी जी, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित शर्मा जी एवं प्रवीण द्विवेदी जी, भाजयुमो दक्षिण मंडल प्रभारी मनोज सतपथी जी, #कार्यक्रम_प्रभारी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रदीप राठौर एवं भाजयुमो जिला मंत्री प्रशांत सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री सुरज शर्मा, भाजयुमो जिला पदाधिकारी अमरदीप सिंह जट्टाल, परमविर सिंह, पूजा चौबे, रामजाने भारद्वाज, अभय अग्रवाल, आईटी सेल जिला संयोजक अंशु टुटेजा जी, नगर निगम पार्षद सीनू राव जी, इसकृपा तिर्की जी, महेश कंकरवाल जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं मंच के सामने भाजपा एवं भाजयुमो के जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी एवं आम कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे !
आज का यह बैठक भाजयुमो दक्षिण मंडल अध्यक्ष शैलेश माली एवं शहर मंडल अध्यक्ष मितेश शर्मा की अगुवाई में रखी गई थी !*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!