विकास खंड झंडूता की ग्राम पंचायत समोह के अंतर्गत एक बहुत ही दुःखद घटना सामने आई 21 वर्ष के युवक का कत्ल कर दिया गया

विकास खंड झंडूता की ग्राम पंचायत समोह के अंतर्गत एक बहुत ही दुःखद घटना सामने आई 21 वर्ष के युवक का कत्ल कर दिया गया है यह युवक समोह का रहने वाला है यह युवक लगभग एक सप्ताह से गायब था इस मोके पर विधायक जीत राम कटवाल जी ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप-अधीक्षक, अपराध विशेषज्ञ को वहां बुलाया और विधायक जी ने पुलिस अधीक्षक एवं उनकी सारी टीम से अनुरोध किया कि अपराधियों को शीघ्र अतिशीघ्र पकड़ा जाए और कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए। स्थानीय विधायक श्री कटवाल ने परिवार को इस दुःख की घड़ी से निपटने के लिए संवेदना व्यक्त की।और इस मामले में हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि समोह के जंगल में बकरियां चरा रहे एक व्यक्ति को आधा शव दिखाई दिया। सूचना पर झंडूता थाना पुलिस ने मौका पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।
पॉलिटेक्निक कॉलेज बिलासपुर(कलोल) के लापता प्रशिक्षु का शव दो हिस्सों में मिला है। अंकित कुमार झंडूता उपमंडल के तहत समोह गांव का निवासी था। वह 14 जुलाई से लापता था। फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है है। पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल भी मौके पर पहुंच कर इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!