जनपद में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20-11-2021 को थाना कोतवाली एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम के कार्यवाही में एडीजी जोन गोरखपुर द्वारा 50000 रु. का पुरस्कार घोषित अंतर्राष्ट्रीय अपराधी सुमेरचन्द्र लोध पुत्र दरबारी लोध नि0 ग्राम मेडरहवा, थाना मधुबनिया, जिला रूपनदेही, राष्ट्र नेपाल को गिरफ्तार किया गया, जो वर्ष 2011 में थाना नौतनवा से नशीले पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार हुआ था। गिरफ्तारी के बाद 28 माह तक जेल में था । काफी प्रयास करने के बाद भी जब उसको जमानत नहीं मिली तो उसने जेल से फरार होने की योजना बनाई, और वर्ष 2013 में मा. न्यायालय एडीजे महराजगंज में पेशी के लिए आया और उसी दौरान अपनी योजना के अनुसार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसके संबंध में मु0अ0सं0- 1624/13 धारा- 223, 224 आई0पी0सी0 दर्ज हुआ। यह वर्ष 2013 से ही फरार चल रहा था और छुपे तौर पर भारत में भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था, आज पुनः जनपद महराजगंज अपने पुराने अपराधिक प्रवृति के साथियों से मिलने आया था, ताकि यहां से नशे का काम पुनः चालू कर सके लेकिन, एसटीएफ द्वारा बिछाए गए जाल में नेपाल वापस जाते समय बस स्टैंड महराजगंज के पास से दबोच लिया गया । नाम पता तस्दीक करते हुए जामा तलाशी ली गयी तो 350/- रु. भारतीय मुद्रा व 120/- रु. नेपाली मुद्रा बरामद हुई। आज समय करीब 10.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी का स्थान महराजगंज बस स्टैंड के गेट पर फल की दुकान के पास लैब के सामने, कस्बा व थाना- कोतवाली महराजगंज।
गिरफ्तार अभियुक्त
सुमेरचन्द्र लोध पुत्र दरबारी लोध निवासी ग्राम मेडरहवा, थाना- मधुबनिया, जिला- रूपनदेही राष्ट्र- नेपाल
बरामदगी-
1- भारतीय मुद्रा- ₹350/- रु.
2- नेपाली मुद्रा- रुपये 120/- रु.
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 1301/11 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना नौतनवा , जनपद महराजंगज
2- मु0अ0सं0 1624/13 धारा 223, 224 भादवि, थाना कोतवाली, जनपद महराजंगज
3- मु0अ0सं0 181/16 धारा 174ए भादवि, थाना कोतवाली, महाराजगंज
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
1- प्रभारी एसटीएफ धनश्याम यादव (टीम लीडर )
2- नि0 रवि कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ।
3- हे0का0 गिरजाशंकर यादव, एसटीएफ
4- हे0का0 कुलदीप सिंह, एसटीएफ
5- का0 राजेश पाल, एसटीएफ
6- का0 शिवभोला शुक्ला, एसटीएफ
7- का0 चालक नीरज कुमार, एसटीएफ
8- उ0नि0 अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी नगर, थाना कोतवाली, महराजंगज
9- का0 राजीव कुमार यादव थाना कोतवाली, जनपद महराजंगज
10- का0 राजेश कुमार यादव थाना कोतवाली, जनपद महराजंगज
11- का0 चालक हरेराम यादव थाना कोतवाली, जनपद महराजंगज