आज दिनांक 22 / 7/ 22 को वार्ड न 2, 3, 4 के सौसर वार्डवासी द्वारा भुजलिया घाट से लेकर पुल तक रिटर्निंग वॉल को लेकर धरना दिया गया

सौसर छिन्दवाड़ा
शिवम जानभोर
MN,7999509427
R 9 Bharat

आज दिनांक 22 / 7/ 22 को वार्ड न 2, 3, 4 के सौसर वार्डवासी द्वारा भुजलिया घाट से लेकर पुल तक रिटर्निंग वॉल को लेकर धरना दिया गया । जिसमे cmo एवं नगर पालिका सौसर अध्यक्ष के द्वारा आश्वासन दिया गया की जल्द से जल्द ही यह कार्य किया जाएगा… कार्य नहीं होने पर वार्डवासियो द्वारा आंदोलन किया जायेगा.. जिसमे सभी वार्डवासी होंगे…… जितेश बोकडे द्वारा कहा गया की पिछले 5 वर्षो मेँ नगरपालिका द्वारा कोई भी जनहित मेँ विकास कार्य नहीं किया गया.साथ ही साथ रिटर्निंग वाॉल के लिए भी कइयों बार ज्ञापन के माध्यम से दिता गया लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई थोड़ कदम एक जनहित मेँ कोई भी कार्य नहीं किया गया..जिसमे वार्ड के वार्डवासी उपस्थित थे!

सौसर से शिवम जानभोर की रिपोर्ट
मो.7999509427

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!