सराईपाली/बसना/महासमुन्द • 8 वर्षों से संचालित नि:शुल्क ऑनलाइन ब्लड कॉल सेंटर का संचालन कर रही संस्था रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़ का सम्मान सराईपाली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री अमृत लाल पटेल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि 8 वर्षों से निःशुल्क रक्तदाता उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्यरत रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़ का कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है, संस्थापक व संचालक सहित समस्त सदस्यों को बधाई एवं उत्तरोत्तर प्रगति हेतु हार्दिक शुभकामनाएं, विदित हो कि रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़ लगभग 82600 ब्लड के ज़रूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क रक्तदाता उपलब्ध करवाने में सफल रहा है,
8 वर्षों से निःशुल्क रक्तदाता उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्यरत संस्था के 130 संचालक 24 घंटे लगे रहते हैं, छत्तीसगढ़ के किसी भी शहर में कहीं भी रक्त की आवश्यकता हो तो समिति सोशल मीडिया के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध करवाती है, इस अवसर पर मुस्तफिज आलम, पुरूषोत्तम प्रधान, अनिश सुरजाल, पदमन पटेल, उमेश सामल, लोकेश सिंह, पंकज मेश्राम, सुनील सागर, उत्तम कठार, भोजराज बारिक, रितेश साहू ,सुरेश साव , ओमप्रकाश बघेल, झनकराम मिरी, आदित्य मोहन पंडा, मायाराम साहू, हेमनाथ सिदार, मोहन यादव, सोहन सिदार, जगन्नाथ साहू, डूमेश राणा, अनूप तांडी, उमेश सिदार, भेषकुमार नायक, नवीन साहू, पदमन पटेल, मनीष पटेल, पुरूषोत्तम यादव, कमलेश पटेल, विक्की विशाल, विकास प्रधान, पवन सिदार, योगेश साव, शरद प्रधान, आकाश राजपूत, विक्की पटेल, विद्या पटेल, गोवर्धन भोई, राज राणा, नवीन मालाकार, विनोद रात्रे, आमनी भार्गव, मुन्ना साहू, महाश्वेता दास, गौरी साहू, मनीषा मांझी, नेहा नेताम, आरती साहू, सूरज वारम, गोलू बेहरा, देवेंद्र साहू, अमित सेठ, उमेश यादव आदि उपस्थित थे।