भास्कर मिश्रा द्वारा विधायक पुत्र की गिरफ्तारी एवं पुलिस अधिकारियों को हटाने हेतु दिया गया ज्ञापन

दिनांक 22/7/22
चन्द्रदेव शाह
सिंगरौली
मो. नं.9977474437
भास्कर मिश्रा द्वारा विधायक पुत्र की गिरफ्तारी एवं पुलिस अधिकारियों को हटाने हेतु दिया गया ज्ञापन

 


आज दिनांक 22/07/2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर पुलिस अधीक्षक को जिला सिंगरौली में विगत 7 8 दिनों से कई गंभीर प्रकृति की घटनाएं घटित हुई हैं जिससे ऐसा लग रहा है कि जिला सिंगरौली में अराजकता का माहौल है । विधायक पुत्र द्वारा शासकीय कर्मचारी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया एवं इससे पूर्व पुलिस कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों द्वारा जनता को बेरहमी से पीटा गया इन सभी बिंदुओं को लेकर समाजसेवी भास्कर मिश्रा द्वारा दर्जनभर व्यक्तियों के साथ कार्यवाही हेतु निम्नलिखित बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।
1- खनहना बैरियर पर फारेस्ट गार्ड श्री संजीव सुक्ला के ऊपर जानलेवा हमले करने वाले विधायक पुत्र श्री विवेक कुमार वैश्य के ऊपर, अटेम्प्ट टू मर्डर कि धारा को कायम करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की जाय।
2- जयंत चौकी अंतर्गत जैतपुर निवासी श्री सत्य प्रकाश साहू उनके पिता श्री रोशन लाल साहू और उनकी पत्नी एवं माता के ऊपर पुलिस और एनसीएल सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा किए गए जानलेवा हमले और उनके द्वारा गिराया गया घर के घटना के निष्पक्ष जांच के लिए तत्काल चौकी प्रभारी श्री श्री जितेंद्र भदोरिया और नामित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों और विंध्य नगर थाना प्रभारी को हटाकर एडिशनल एसपी सिंगरौली के द्वारा जांच कराई जाए।
3- लगभग एक हफ्ते पहले जयंत चौकी अंतर्गत पुलिस को एक मानव नर कंकाल मिला था लोगों द्वारा हत्या कि‌ आशंका जताई जा रही है, अतः इसकी निष्पक्ष जांच कराते हुए स्थिति स्पष्ट की जाय।
4- विंध्य नगर थाना अंतर्गत एनटीपीसी केनाल में,कल एक 16 वर्षीय किशोर कि लास मिली थी,जिसकी निष्पक्ष जांच कर स्थिति स्पष्ट करते हुए दोषियों को सजा दिया जाय।
5 – एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें विधायक पुत्र श्री बद्री प्रसाद बैश्य जी एक पत्रकार महोदय को धमकी देते हुए बता रहे हैं की मोरवा टीआई कोयला चोरी करवा रहे हैं अतः हमारी मांग है कि तत्काल मोरवा टीआई को थाना प्रभारी पद से हटाते हुए इसकी जांच कराई जाए और चूंकि एसडीओपी मोरवा के संरक्षण में यह सब खेल चल रहा है अतः एसडीओपी मोरवा को भी तत्काल हटा कर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!