अज्ञात चोरों ने सरकारी आवास के दिनदहाड़े ताले चटकाए ,लाखों के जेवरात व नगदी की पार…..

अज्ञात चोरों ने सरकारी आवास के दिनदहाड़े ताले चटकाए ,लाखों के जेवरात व नगदी की पार।

बयाना कस्बे की रेलवे कॉलोनी में आज अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक सरकारी नर्स के सरकारी आवास के ताले चटका कर लाखों के जेवरात व 25 हजार रुपए की नकदी पार कर दी ।दिनदहाड़े हुई चोरी की इस वारदात से खलबली मच गई है ।वारदात का पता पीड़ित नर्स को तब पता लगा जब वह रोजाना की भांति दोपहर बाद ड्यूटी से अपने आवास पर वापस लौटी ।पीड़ित नर्स पूजा शर्मा ने बताया कि उसके पति आरपीएफ में तैनात हैं ।और वह पास के गांव में राजकीय अस्पताल में नर्स की ड्यूटी पर गई हुई थी ।दोपहर बाद जब वापस लौटी तो घर के अंदर के कमरे के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा मिला व सरकारी आवास की रसोई की खिड़की टूटी मिली ।शायद उसी में होकर अज्ञात चोरों ने प्रवेश किया। घर में घुसे अज्ञात चोरों ने इस सरकारी आवास के चप्पे-चप्पे की जमकर तलाशी ली थी।यहां तक कि घर में लगे डबल बेड के बॉक्स को भी नहीं छोड़ा और यह जेवरात उसी में छुपा कर रखे बताए । सूचना पर कोतवाली प्रभारी हरिनारायण मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!