गांव धाधरैन में ऋण वितरण शिविर का हुआ आयोजन ।
किसानों को दी योजनाओं की जानकारी।
बयाना उपखंड के गांव धाधरैन में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न बैंक ऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने को कहा।शिविर की अध्यक्षता एसबीआई के उप- महाप्रबंधक शशिनाथ ने की। शिविर में किसानों को 63 लाख के ऋण वितरित किए गए। शिविर में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, ट्रैक्टर ऋण, कृषि गोल्ड ऋण, पशुपालन एवं मत्सय पालन ऋण, आवास ऋण, शिक्षा ऋण व विभिन्न बीमा एवं पेंशन योजनाओं की जानकारी दी ।शिविर में 28 किसानों को 45 लाख, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 18 लाख के ऋण स्वीकृत किए गए। इस मौके पर कई किसानों ने छूट का लाभ लेते हुए करीब 13 लाख की ऋण राशि जमा कराई। 47 ऋण आवेदन भी भरे।
इस दौरान मुख्य प्रबंधक रोहित शुक्ला, शाखा प्रबंधक प्रवीण वत्स, हरविंदर सिंह,प्रदीप सिंघल कृषि अधिकारी देवेश कुमार, उप प्रबंधक प्रकाश मौजूद रहे।