तिल्दा नेवरा के समीपवर्ती ग्रामपंचायत-रजिया(खुङमुडी) में तिल्दा नेवरा थाना के द्वारा छत्तीसगढ़ उत्थान समिति व ग्रामपंचायत के पहल पर यातायात चौपाल व पुलिस जनमित्र का कार्यक्रम आयोजित कर कर गांव वालों को ऑनलाइन ठगी, महिलाओं, बुजुर्गों के प्रति हो रहे अपराधों और यातायात नियमों के पालन करने के प्रति सजग किया गया अंतिम में जगतजननी भारत माता की महाआरती करके सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन भारी उत्साह के साथ भाग लिए भारत माता की जय के नारों से पूरा गांव गूंज उठा।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में रायपुर यातायात प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सतीष ठाकुर उपस्थित रहकर विभिन्न यातायात नियमो पर क्रमबद्ध तरीके से प्रकाश डालकर बहुत सारे ज्वलंत उदाहरण उन्होंने सामने रखा उन्होंने बताया कि गम्भीर अपराध में पूरे रायपुर जिले 09 लोगो ने अपनी जान गवाई जबकि बीते 10 महीने में ही 380 लोगो ने सड़क दुर्घटना में असमय ही जान गवाई, जो कि चिंतनीय है, इसलिए आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में जनजागरण अभियान निरन्तर चल रही है ऐसा बताया,उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायलों को सर्वप्रथम उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराकर जान बचाने की अपील की, थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा शरद चन्द्रा ने लोगो को शत प्रतिशत यातायात नियमो के पालन के साथ खुद के जीवन को सुरक्षित रखकर ओरो के जीवन की रक्षा का संकल्प लेने की बात कहकर विभिन्न ऑनलाइन माध्यमो से हो रही ठगी के प्रति लोगो को सावधान सतर्क रहने की अपील कर तिल्दा थाना में आये ठगी के विभिन्न मामलों का प्रत्यक्ष उदाहरण प्रस्तुत कर लोगो को जागरूक कर लगातार महिलाओं बुजुर्गों के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर चर्चा कर कहा कि जहां भी नारी की पूजा होती है वहा देवता वास करते है, सुख शांति समृद्धि का स्वतः ही आता है हमारी संस्कृति में भी नारी को देवी का स्वरूप माना गया है हम सभी को नारियों का विशेष सम्मान करे, उनको भोग की वस्तु मानकर, अबला असहाय जानकर उसपर अत्याचार न करे नारी ही नारायणी है, वइसे ही बुजुर्ग हमारे धरोहर है उनके कारण हम वर्तमान में है उनके बिना हमारी अस्तित्वव की कल्पना नही हो सकती उनका भी सम्मान जरूरी है, तभी हमारी भी आने वाली पीढ़ी हमारी सम्मान करेगी। कार्यक्रम को विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद सदस्य श्रीमती स्वाती वर्मा, अध्यक्षता कर रहे उपसरपंच नेतराम वर्मा कार्यक्रम के संचालक और संयोजक युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने भी संबंधित कर लोगो को जागरूक किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभाग अध्यक्ष खुबदास वैष्णव सरपंच टोहड़ा, संभाग संयोजक दुर्गेश साहू, महंत साहेब दास वैष्णव, युवा साथी दुर्गेश यादव, लखेन्द्र साहू,राजेंद्र कमल पंच,छबीराम वस्त्रकार पंच,श्रीमती अन्नपूर्णा वर्मा पंच,हिमेश्वरी साहू पंच,नन्ही बाईं बंजारे पंच,डॉ:जागेश्वर वर्मा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, श्रीमती लता वर्मा पूर्व सरपंच, भरतलाल वर्मा,सुरेश वर्मा,राजकुमार कमल शिक्षक, राकेश वर्मा,रोहित वर्मा,रामायाण यादव,ललित साहू,कौशलेश वर्मा,भूपेश कमल,पुनाराम वर्मा,प्रेमुलाल यादव,ओमकार वर्मा,विजय वर्मा,जितेंद्र वर्मा,लक्की वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे