आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य का हुआ भव्य कार्यक्रम…..

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य का हुआ भव्य कार्यक्रम

 

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 25 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक देश के प्रत्येक जिले में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर @2047 की थीम पर सूरजपुर संभाग के अंतर्गत आज दिनांक 29.07.2022 को ओड़गी स्थित मंगल भवन में विद्युत विभाग , क्रेडा विभाग एवं आरईसी के परस्पर सहयोग से उजाला दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सम्मानीय उपभोक्ताओं एवं माननीय जनप्रतिनिधियों को विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा कृषि पंप योजना, बिजली बिल हाफ योजना, मुख्यमंत्री मजरा टोला एवं सौभाग्य योजना के अंतर्गत विगत 03 वर्षों में किए गए कार्यों एवं उसकी प्रगति से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन पारसनाथ राजवाड़े, अध्यक्ष जनपद पंचायत ओड़गी मनिहारी लाल पैकरा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ओड़गी शिवबालक यादव एवं जनप्रतिनिधि गण, SDM भैयाथान सागर सिंह, अधीक्षण यंत्री क्रेडा ए.के. अग्निहोत्री, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्टीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सूरजपुर एच.के.मंगेशकर, सहायक यंत्री उप संभाग भैयाथान लोकनाथ नेताम, सहायक अभियंता क्रेडा विभाग सुज़ीत श्रीवास्तव, थाना प्रभारी ओड़गी नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ,कनिष्ठ यंत्री भैयाथान अभिषेक लकड़ा,एस बंजारे कनिष्ट यंत्री सूरजपुर एस के पटेल कनिष्ट यंत्री भटगांव एवं समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गण.के उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हई।

R9भारत
ब्यूरो चीफ इमरान अहमद
सूरजपुर छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!